मां की जिंदगी के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर लादे घंटों धूप में खड़ा रहा बेटा

नई दिल्ली: एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार आगरा में एम्स जैसे अस्पताल को डेवलप करने की बात कहती है तो वहीं दूसरी ओर मरीजों को एम्बुलेंस मुहैया कराने में इसकी नाकामी सामने आई है.

एम्बुलेंस

ताज नगरी में गुरुवार को ऐसा वाकया देखने को मिला जिसे जानकर कोई भी दांग रह जाएगा. यहां के एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

यहां बीमार मां का इलाज कराने आए एक बेटे को अपने कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घंटों तक एम्बुलेंस के इंतज़ार में खड़ा रहना पड़ा. सिलेंडर का कनेक्शन पास में खड़ी बुजुर्ग मां के मास्क में लगा हुआ था. लंबे इंतज़ार के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आई.

यह भी पढ़ें : BJP नेता के बेटे के खिलाफ गवाही देने जा रही महिला की हत्या

दरअसल, रुनकता की रहने वाली अंगूरी देवी को सांस फूलने की दिक्कत पर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. ऑक्सीजन लगाने के बाद वार्ड में शिफ्ट करने के लिए उन्हें बाहर जाने के लिए कह दिया गया, क्योंकि वार्ड काफी दूर था.

वार्ड में शिफ्ट करने के लिए बीमार मां के साथ बेटा ऑक्सीजन सिलेंडर कंधे पर रखकर घंटों बाहर एम्बुलेंस का इंतजार करते रहे. ऐम्बुलेंस के नहीं आने पर तेज धूप और गर्मी के कारण बुजुर्ग अंगूरी देवी की तबियत फिर बिगड़ने लगी.

यह भी पढ़ें : दलित बवंडर में खूनी सैलाब, पीएम मोदी से मांग रहे ‘बहाली का इंसाफ’

आलम ये हुआ कि तबीयत बिगड़ने पर बेटे ने बीमार मां को दोबारा से इमरजेंसी में भर्ती कराया. मीडिया में खबर आने के बाद मेडिकल प्रशासन इस पूरे मामले में जांच की बात कर रहा है.

LIVE TV