पीएम का ऐलान- मोसुल पीड़ितों के रिश्तेदारों को मिलेगा 10 लाख का मुआवजा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इराक के मोसुल में मारे गए सभी 39 भारतीयों के रिश्तेदारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की मंगलवार को घोषणा की। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।

एससी-एसटी एक्ट पर दलितों को हिंसा के लिए उकसाने वाले का पता चल गया है!

नरेंद्र मोदी

वर्ष 2014 में इराक के मोसुल में इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह द्वारा मारे गए 38 भारतीयों का शव भारतीय वायुसेना के एक विशेष विमान से सोमवार को अमृतसर लाया गया।

विदेश राज्य मंत्री वी.के. सिंह सोमवार को भारतीयों के शव लेकर वापस भारत पहुंचे थे। 39 भारतीयों में से एक भारतीय के शव की पहचान पूरी नहीं हो पाने के कारण उसे वापस नहीं लाया जा सका है।

‘फेक न्यूज़’ पर पीएम मोदी ने पलट दिया स्मृति ईरानी का फैसला

वहीं मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि 27 पंजाबी परिवारों को 5 लाख रुपए और परिवार के मेंबर को नौकरी दी जाएगी।

बता दें सोमवार को इनमें से 38 भारतीयों के अवशेष सोमवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लाए गए थे। इनमें 27 पंजाबियों के हैं। 4 को हिमाचल के कांगड़ा भेजा गया, जबकि 7 को कोलकाता एयरपोर्ट रवाना किया गया।

इस दौरान एयरफोर्स के जवानों ने सलामी भी दी। विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने बताया कि इन 39 भारतीयों की जानकारी विदेश मंत्रालय के पास नहीं थी। ये लोग गैरकानूनी तरीके से विदेश गए थे।

इराक में 30 नर्स भी थीं। माहौल खराब होने के बाद विदेश मंत्रालय उन्हें भारत भी लेकर आ गया। अगर इन 39 भारतीयों की जानकारी होती या वे लीगल तरीके से गए होते तो उन्हें बचाया भी जा सकता था।

विदेश मंत्रालय ने हिदायत दी कि ताबूतों को खोला ना जाए। यह सुनने के बाद कुछ सदस्य एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए, जिन्हें शांत करने के लिए बताया कि अवशेषों पर कई केमिकल लगाए गए हैं, जो सेहत के लिए ठीक नहीं हैं।

अवशेषों के साथ पहुंचे वीके सिंह ने कहा कि मारे गए 39 भारतीयों में से एक बिहार के राजू कुमार यादव की डीएनए रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

पहली रिपोर्ट में राजू का 70% डीएनए ही मिल पाया था। उसके माता-पिता का देहांत हो चुका है, जिस कारण यह मुश्किल आ रही है। अब उस परिवार के अन्य सदस्यों का डीएनए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट एक हफ्ते में आ सकती है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV