
पंजाब। भारत में रहकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए काम करने वाले रवि कुमार को पंजाब पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। रवि कुमार नाम का ये व्यक्ति फेसबुक के जरिए आईएसआई के एजेंटों से जुड़ा था।
मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट के इनपुट के आधार पर पंजाब पुलिस की गिरफ्त में आए रवि कुमार ने यह बात कबूल कर ली है कि आईएसआई के एजेंट उससे फेसबुक के जरिए संपर्क में थे। बता दें, आरोपी रवि कुमार पंजाब के मोगा के ढेलके गांव का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें : अमित शाह की एक बात ने उड़ा दिए सिद्धरमैया के होश, मिलने वाला है सबसे बड़ा झटका!
इस पूरे प्रकरण में ख़ास बात ये है कि रवि कुमार को हनीट्रैप यानी लड़कियों के झूठे अकाउंट बना कर फंसाया गया था। पाक के लिए जासूसी करने वाले इस शख्स ने बताया कि उसने आईएसआई एजेंटों को इंडियन आर्मी से जुड़ी कई गतिविधियों की जानकारी दी थी। तलाशी में रवि के पास से आर्मी के दस्तावेज और नक्शे आदि मिले हैं।
रवि ने पूछताछ में बताया कि आईएसआई के एजेंट उससे पिछले सात महीने से संपर्क में थे। इसी साल रवि आईएसआई एजेंटों के कहने पर 20 से 24 फरवरी दुबई रह कर आया था। वहां उसे एजेंटों ने किस तरह और कैसी जानकारी मुहैया करानी है, इसके बारे में बताया था।
यह भी पढ़ें : इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष में 16 फिलिस्तीनियों की मौत, लैंड डे पर कर रहे थे प्रदर्शन
रवि कुमार से आगे की पूछताछ में पुलिस को दुबई से ऑपरेट होने वाले आईएसआर्इ के हनीट्रैप मॉड्यूल की ज्यादा जानकारी मिलने की संभावना है।