यूपी में चली मौत की अंधी, अलग-अलग जगहों पर 3 की मौत

लखनऊ| उत्तर प्रदेश में आई धूल भरी आंधी से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। गोंडा में आंधी के दौरान लकड़ी की बल्ली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आजमगढ़ में एक निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई।

धूल भरी आंधी

पुलिस सूत्रों ने कहा कि यह मौतें शुक्रवार रात को हुई।

यह भी पढ़ें : कछुओं का अंतर्राष्ट्रीय तस्कर कानपुर से गिरफ्तार, 27 Kg कैलिपी बरामद

आंधी से लखनऊ, सीतापुर, अमेठी, राय बरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकर, बलरामपुर, लखीमपुर, बाराबंकी व हरदोई में फसलों व घरों को नुकसान पहुंचने की खबरें हैं।

प्रदेश में शनिवार को ज्यादातर जगहों पर मौसम सामान्य हैं, लेकिन पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री ने मायावती को दिया NDA में शामिल होने का न्योता

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का हेलीकॉप्टर भी शुक्रवार को आंधी में फंस गया था, जिसकी वजह से अमेठी में उसकी आपात लैंडिंग कराई गई।

LIVE TV