फिर वायरल हुई सुहाना की बिकिनी पिक्चर, पानी में लगाई आग

मुंबई। शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान एक बर फिर सुर्खियों में हैं। अक्‍सर सुहाना अपनी तस्‍वीरों और कपड़ों को लेकर ही खबरों में छाई रहती हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ है। सोशल मीडिया पर सुहाना की बिकिनी पिक्‍चर वायरल हो रही है। बिकिनी में सुहाना बेहद हॉट लग रही हैं।

सुहीना की लेटेस्‍ट तस्‍वीर पर हर किसी की नजर टिक गई है। इस तस्‍वीर में बिकिनी पहने हुए सुहाना पूल में चिल कर रही हैं। सोशल मीडिया पर सुहाना के फैन क्‍लब से उनकी ये लेटेस्‍ट हॉट तस्‍वीर शेयर की गई है।

इससे पहले भी सुहाना वायरल बिकिनी पिक्‍सर्च और महंगे वार्डरोब कलेक्शन की वजह से चर्चा में रही हैं। कुछ महीने पहले भी पूल में चिल करती हुई सुहाना की एक तस्‍वीर वायरल हुई थी।

इसके अलावा बता दें, पिछले साल मम्‍मी गौरी के रेस्‍त्रां लॉन्‍च के समय पापा के साथ पोज देती हुई सुहाना का नाम हर किसी की जुबान पर था। उस दौरान सुहाना वहां मौजूद बड़ी से बड़ी एक्‍ट्रेस को कॉम्‍प्‍लेक्‍स दे रही थीं।

यह भी पढ़ें: अमिताभ ने बताया फंडा, देखना है ट्रेलर तो सबसे पहले फोड़ो अंडा

उस समय हर किसी की नजर सुहाना की ड्रेस पर टिकी हुई थी। खबरों के मुाबिक सुहाना की उस ड्रेस की कीमत 60,000 रूपये थी। पापा के स्‍टारडम की वजह से सुहाना अक्‍सर कैमरों में कैद हो जाती हैं। हर किसी की नजर उनकी गतिविधियों पर टिकी रहती है।

सुहाना अभी महज 17 साल की हैं। वह विदेश में अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं।

 

 

 

A post shared by suhana khan (@suhana_khan3) on Oct 1, 2017 at 7:07am PDT

 

Orange …worked 😊@pamelavgrover thanks

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on Jun 19, 2017 at 10:34pm PDT

LIVE TV