दीदी के दामाद हैं शहंशाह, अब जया के अगले 6 साल का ‘भाग्य’ भी करेंगी तय
नई दिल्ली। संसद से विदा होने जा रहीं राज्यसभा की सांसद जया बच्चन जल्द ही फिर से उच्च सदन में दिखाई दे सकती हैं। लेकिन एक बड़ा उलटफेर होगा। तीसरा कार्यकाल खत्म करने जा रहीं जया समाजवादी पार्टी से संसद नहीं जाएंगी।
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन को तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल से राज्यसभा के लिए नामांकित कर सकती है।
एक वरिष्ठ तृणमूल कांग्रेस के नेता ने कहा कि जया बच्चन नामांकन के लिए सबसे प्रमुख नाम हैं। हालांकि आखिरी फैसला पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का होगा। आधिकारिक फैसला 18 मार्च को होगा।
आपको बता दें कि अप्रैल में 58 सांसद रिटायर हो रहे हैं। 10 सीटें उत्तर प्रदेश से खाली हैं। जिन पर बीजेपी के आने की उम्मीद है, वहीं समाजवादी पार्टी से केवल एक सीट है।
तृणमूल से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि हमारी चार सीटें खाली होने वाली हैं, और इन सीटों के लिए कई लोग दावा कर रहे हैं। हालांकि इस बार दो नए सदस्य राज्यसभा में दिखाई देंगे।
बता दें कि, बॉलीवुड के शहंशाह और उनके पति अमिताभ बच्चन अक्सर बंगाल के दामाद के रूप में खुद को पेश करते हैं।