रिहाना ने भरी महफिल में एक्स हसबैंड को कराई आंटी वाली फीलिंग
नई दिल्ली। अमेरिकी अभिनेता व गायक क्रिस रॉक ने दावा किया है कि उन्हें गायिका रिहाना ने कोई तव्वजो नहीं देते हुए अस्वीकार कर दिया था। खबरों के मुताबिक, रॉक (53) ने अपने हालिया नेटफ्लिक्स स्पेशल स्टैंड-अप ‘क्रिस रॉक : टैम्बरीन’ में उस घटना को याद किया।
यह भी पढ़ें-सीरियल नहीं बल्कि इस नए शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही है साक्षी तंवर
रॉक ने कहा, “तलाक होने के बाद मैं एक पार्टी में था और मैंने रिहाना को देखा। मेरी प्रतिक्रिया कुछ ऐसी थी, “ठीक है, हमें इसे एक बार फिर से शुरू करना चाहिए। मुझे कहने दो जो कुछ हो रहा है। और मैंने पूछा, “कैसी हो रिहाना?”
यह भी पढ़ें-कल्पनाओं की अनोखी दुनिया में ले जाएगी डिज्नी की ये फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
उन्होंने कहा, “रिहाना ने मुझे इस तरह से देखा, जैसे मैं उसकी आंटियों में से एक हूं। उसने मुझ नजरअंदाज कर दिया।”