सीरियल नहीं बल्कि इस नए शो के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं साक्षी तंवर
मुंबई। अभिनेत्री साक्षी तंवर खानपान पर आधारित शो ‘त्योहार की थाली’ के नए सीजन की मेजबानी करेंगी। उन्होंने कहा कि वह पारंपरिक व्यंजनों पर आधरित शो में वापसी के लिए उत्साहित हैं।
यह भी पढ़ें-कल्पनाओं की अनोखी दुनिया में ले जाएगी डिज्नी की ये फिल्म, इस दिन होगी रिलीज
साक्षी ने कहा, “मैंने इस शो के माध्यम से विभिन्न भारतीय परंपराओं और त्योहारों के बारे में बहुत कुछ सीखा और जाना है। ‘त्योहार की थाली’ के साथ मेरा अनुभव बहुत खास रहा क्योंकि इससे मुझे उन व्यंजनों के बारे में जानने का मौका दिया जिन्हें खाते हुए मैं बड़ी हुई और साथ ही अन्य भारतीय संस्कृतियों में मनाए जाने वाले त्योहारों के विशेष व्यंजनों के बारे में भी जानने समझने का मौका मिला।”
यह भी पढ़ें-भारत में ‘ब्लैक पैंथर’ की पहले दिन की कमाई 7 करोड़ रुपए
शो के नया सीजन न केवल हिंदू त्योहारों के दौरान बनाए जाने वाले व्यंजन दिखाए जाएंगे, बल्कि इसमें नवरोज, ईद, गुरु पूर्णिमा और बैसाखी इत्यादि के विशेष व्यंजनों को भी प्रदर्शित किया जाएगा। यह 26 फरवरी से एपिक चैनल पर रिलीज होगा।