कल्पनाओं की अनोखी दुनिया में ले जाएगी डिज्नी की ये फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

नई दिल्ली। डिज्नी चैनल ने फिल्म ‘डिसेन्डेन्ट्स 3’ को 2019 की गर्मियों में रिलीज करने की घोषणा की है। खबरों के मुताबिक, इस खबर की घोषणा डोव कैमरून ने की, जो ‘डिसेन्डेन्ट्स’ में भी नजर आई थीं।

फिल्मडिज्नी चैनल्स वर्ल्डवाइड के अध्यक्ष व चीफ क्रिएटिव ऑफिसर गैरी मार्श ने कहा, “डिज्नी की कीमती विरासत की संपत्तियों में एक आधुनिक पहलू को जोड़ने से ‘डिसेन्डेन्ट्स’ की दुनिया क्लासिक बन गई है।

यह भी पढ़ें-भारत में ‘ब्लैक पैंथर’ की पहले दिन की कमाई 7 करोड़ रुपए

हम रोमांचित हैं कि इसकी रचना करने और इसे पेश करने वाली रचनात्मक टीम एक बार फिर से गहराई से इन पात्रों को और उनकी काल्पनिक दुनिया को पेश करने वापस आ रही है।”

यह भी पढ़ें-शिक्षा विभाग ने दिया प्रिया प्रकाश को जोर का झटका!

‘डिसेन्डेन्ट्स’ श्रृंखला की तीसरी फिल्म में कैमरून के साथ सोफिया कार्सन, बूबू स्टीवर्ट, मिशेल होप, चाइना ऐनी मैक्कलेन और कैमरून बॉयस जैसे कलाकार फिर से अपनी पुरानी भूमिकाओं में नजर आएंगे।

LIVE TV