जब बीच बाजार हुई पति, पत्नी और ‘वो’ में मोहब्बत की खूनी जंग

नई दिल्ली। चर्चित अंकित सक्सेना मर्डर केस के बाद राजधानी दिल्ली से एक और हैरत अंगेज मामला सामने आया है। हालांकि इस बार एक प्रेमी ने अपनी माशूका के पति को चाकू मारकर अस्पताल पहुंचा दिया। खबर सुनने में थोड़ी अटपटी लगती है, लेकिन ये घटना दिल्ली के पहाड़गंज में 15 फरवरी को घटी है। मामले में एक पति ने अपनी पत्नी को उसके बॉयफ्रेंड के साथ देख लिया और जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसके ऊपर चाकू से कई वार कर दिए गए।

अंकित सक्सेना मर्डर केस

खबर के मुताबिक उस्मानपुर निवासी घायल की पत्नी घर से बिना बताए बाहर निकल गई थी, उसके पति को पता था कि वह कहां गई होगी, क्योंकि वह पहले भी कई बार घर से जा चुकी थी। उसकी तलाश में निकले पति ने रास्ते में शराब पी और पहाड़गंज की चूना मंडी पहुंच गया। वहां पत्नी को रोड साइड पर उसके बॉयफ्रेंड के साथ बैठा देखा।

यह भी पढ़ें :-छात्रा के बगल में बैठकर की थी गंदी हरकत, पुलिस ने रखा इनाम

इसके बाद जब उसने इस बात का विरोध किया तो उसकी पत्नी के बॉयफ्रेंड ने कहा कि तुम हमें मिलने से नहीं रोक सकते, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। फिर आरोप है कि बॉयफ्रेंड ने पति पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए।

वहीं मामले में पहाड़गंज पुलिस ने बताया कि पीड़ित पति ने आरोपी के ऊपर जान से मारने की नीयत से हमला करने का आरोप लगाया था, लेकिन चाकू से हुए जख्म उतने गहरे नहीं हैं कि मौत होने की आशंका हो। इस वजह से मामले में हत्या की कोशिश करने की कोई धारा नहीं लगाई गई है।

यह भी पढ़ें :-#PNBScam : रक्षामंत्री ने खोली पोल- भाजपा नहीं, कांग्रेस राज में हुई सारी नौटंकी

पुलिस ने कहा कि आरोपी का नाम धनंजय है और उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 324 के तहत नुकीली चीज से हमला करने का मुकदमा दर्ज किया है।

LIVE TV