बोर्नियो में विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे वनमानुष

लंदन। बोर्नियोमें 1999 से अब तक एक लाख से ज्यादा वनमानुष मारे जा चुके हैं। वनमानुष अति लुप्तप्राय श्रेणी में आते हैं। एक संस्था ने शोध कर शुक्रवार को यह खुलासा किया। बीबीसी के अनुसार, वैज्ञानिकों ने 16 वर्षो तक शोध करने के बाद मिले आंकड़े को विलक्षण बताया।

वनमानुष
वनमानुषों के खात्मे का सबसे बड़ा कारण फर्नीचर के लिए पेड़ों की कटाई, तेल निकालने के लिए पेड़ काटना, खनन और कागज निर्माण के कारण पेड़ों की कटाई से वनों का कम होते जाना माना गया है।

यह भी पढ़ें :-10 साल से जूलियट की तलाश में ये रोमियो, कर रहा 14 को खास बनाने की तैयारी

पत्रिका ‘करंट बायोलॉजी’ में प्रकाशित शोध की रिपोर्ट यह भी खुलासा करती है कि वन्यजीव जंगली क्षेत्रों से भी गायब हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें :-नाश्ते में कॉकरोच, लंच में कौवे और डिनर में छिपकली खाता है ये युवक

जर्मनी में मैक्स प्लांक संस्थान की मुख्य शोधकर्ता मारिया वोइट ने कहा कि ज्यादातर वनमानुषों की हत्या की गई है।

शोधकर्ताओं ने अनुमान जताया कि सिर्फ वनों की कटाई के कारण अगले 35 वर्षो में और 45,000 वनमानुष खत्म हो सकते हैं।

LIVE TV