
जम्मू| भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत सुंजवान सैन्य शिविर में जारी आतंक रोधी अभियान का जायजा लेने के लिए रविवार को जम्मू पहुंच गए हैं। एक दिन पहले जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने शिविर पर हमला कर दिया था।
सेना की वर्दी में आए हथियारों से लैस जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने शनिवार तड़के करीब 4.45 बजे शिविर पर धावा बोल दिया था। हमले में सेना के एक जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) समेत दो जवान शहीद हो गए और नौ अन्य घायल हो गए।
यह भी पढ़ें : 10 लाख बच्चों के परीक्षा छोड़ने पर बोले CM योगी, कहा- अब उठाऊंगा दूसरा कदम
रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, आतंकवादी फैमिली क्र्वाटरों में उस समय घुस आए जब सभी सो रहे थे। सेना ने अभियान के तहत तीन आतंकवादियों को मार गिराया है, जबकि एक आतंकवादी के छिपे होने की खबर है। जिसे पकड़ने के लिए सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है।
सर्च ऑपरेशन है जारी
डिफेंस पीआरओ ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। ये ऑपरेशन तब तक जारी रहेगा, जब तक सभी आतंकी मारे या पकड़े नहीं जाते। उन्होंने बताया कि अब तक 3 आतंकी ढेर किए जा चुके हैं। इनके पास से एके56 राइफल और भारी मात्रा में अन्य हथियार बरामद हुए हैं। इससे लगता है कि आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए आए थे।
यह भी पढ़ें : दोस्त PM मोदी के ‘मुरीद’ हुए अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, कहा- “यह आपका दूसरा घर है”
हमले का मास्टरमाइंड है मसूद अजहर का भाई
सुंजवां आतंकी हमले का मास्टरमाइंड रउफ असगर है। रउफ मौलाना जैश-ए-मोहम्मद का चीफ आतंकी मसूद अजहर का भाई है। फरवरी के पहले हफ्ते में रउफ ने भाई मौलाना मसूद अजहर के साथ हिजबुल के चीफ सैयद सलाउद्दीन से मिला था और 9 फरवरी को आतंकी अफजल गुरु की बरसी के दिन दोनों ने हमले को अंजाम देने के लिए मदद मांगी थी।
Army Chief General Bipin Rawat visited Jammu, met senior commanders #SunjwanAttack #SunjwanArmyCamp (file pic) pic.twitter.com/KSSr3e0pQC
— ANI (@ANI) February 11, 2018