दोस्त PM मोदी के ‘मुरीद’ हुए अबू धाबी के क्राउन प्रिंस, कहा- “यह आपका दूसरा घर है”
अबू धाबी। 9 से 12 फ़रवरी तक 4 देशों की यात्रा पर निकले पीएम मोदी शनिवार शाम अमीरात पहुंचे। वहां उन्होंने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान क्राउन प्रिंस अल नाह्यान ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। अबू धाबी में मीडिया से बातचीत में विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया, ‘क्राउन प्रिंस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक दोस्त के रूप में बताया। यही नहीं, उन्होंने कहा कि अबू धाबी उनका दूसरा घर है।’
यह भी पढ़ें : भाजपा के साम, दाम, दंड, भेद व अन्य हथकंडों से हार नहीं मानेगी बसपा : मायावती
गोखले ने कहा, ‘इन सबमें खास बात यह थी जब उन्होंने कई मौकों पर कहा कि यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) को बनाने में भारतीयों का योगदान है, जिसकी अबू धाबी का हर नागरिक सराहना करता है।’ विदेश सचिव ने जानकारी दी कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस ने प्रमुख रूप से भारतीयों की कड़ी मेहनत और भरोसेमंद रवैये का जिक्र किया।
क्राउन प्रिंस अल नाह्यान ने कहा, ‘भारतीयों ने अपनी अथक मेहनत और भरोसे से ही इस देश को बनाया है। भारतीय समुदाय पर विश्वास किया जा सकता है।’ गोखले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अबू धाबी में मिले विशेष सम्मान पर कहा कि अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और उनके शाही परिवार के सदस्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेने पहुंचे थे। यह एक विशेष सम्मान है।
यह भी पढ़ें : अबू धाबी को मिलेगा पहला हिंदू मंदिर, पीएम मोदी रखेंगे नींव
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की राजधानी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर की आधारशिला रखेंगे। यहां बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं। अगस्त 2015 के बाद मोदी का यह दूसरा दौरा है।
यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, “अबू धाबी में 55 हजार वर्ग मीटर के जमीन पर पहले हिदू मंदिर का निर्माण होगा और रविवार को यहां होने वाला अभूतपूर्व समारोह एक ऐतिहासिक घटना होगी।”
Abu Dhabi Crown Prince describes PM Modi as a friend
Read @ANI story | https://t.co/Ol2rPyVFco pic.twitter.com/fUR0DOXvYh
— ANI Digital (@ani_digital) February 11, 2018