
नई दिल्ली। यूपी के आगरा में एक महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पेशे से टीवी एंकर दामिनी माहौर के साथ नशे में धुत दो युवकों ने छेड़खानी की।
बता दें कि दामिनी अपना काम खत्म करके घर लौट रही थीं, तभी दोनों युवकों ने उनपर अभद्र टिप्पणी की और उनका पीछा किया। पहले तो दामिनी ने उन्हें इग्नोर कर दिया लेकिन बाद में उन्होंने महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर फोन कर मदद भी मांगी, लेकिन उन्हें कोई सहायता नहीं मिली।
इसके बाद दामिनी ने अपने साथ हुई इस घटना को फेसबुक पेज पर शेयर कर दिया जोकि काफी वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें-आप विधायक अयोग्यता मामले में उच्च न्यायालय ने मांगा EC से जवाब
दामिनी ने फेसबुक पर लिखा कि 25 जनवरी 2018 रात 8 बजे मैं भगवान टॉकीज़ से एम जी रोड पर जा रही थी। भगवान टॉकीज़ से ये दो नौजवान युवक,जो कि नशा किए हुए थे। मुझे इशारे करते हुए मेरे साथ साथ चलने लगे।
https://www.facebook.com/damini.mahaur.9/posts/856429757869000
मैंने पहले तो इनको नज़रअंदाज़ किया लेकिन थोड़ी देर बाद ये मुझसे बात करने की कोशिश करने लगे। सूरसदन पर आकर मैंने अपना रास्ता बदल लिया और दूसरी तरफ मुड़ गयी। वहीं ये लोग भी पीछे पीछे आ गए।
जब मैं बहुत परेशान हो गयी तो मैं इन दोनों की गाड़ी के नम्बर की फोटो खींचने लगी तो पीछे बैठा युवक बोला कि नम्बर फ़र्ज़ी है। फिर जब मैंने उसकी फोटो ली तो वो अलग अलग पोज़ देने लगा। जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं। शर्म और डर नाम की कोई चीज़ इनके चेहरे पर दिखाई नहीं दे रही।
यह भी पढ़ें-रेलवे की गलती से यात्रियों का होगा फायदा, मिलेंगे 15 हजार रुपये
बात यहीं खत्म नहीं हुई। मैंने घर आकर महिला हेल्प लाइन नम्बर ‘1090’ पर फोन किया और अपनी कम्प्लेंट रजिस्टर करानी चाही।तो वहाँ मेरी बात सुनने के बाद बोला गया कि आपके पास कम्प्लेंट रजिस्टर का नम्बर आएगा। और आज 4 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कम्प्लेंट रजिस्टर नहीं मिला जहां मुझे ‘महिला हेल्प लाइन’ सेवा नाकाम होती दिखी।’
हालांकि उनके फेसबुक पोस्ट के बाद 1090 के प्रभारी आईजी नवनीत सिकेरा ने दामिनी से माफ़ी मांगते हुए दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। वहीं दोनों आरोपी उबैदुल्लाह और सबाहुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं इस मामले में एएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि एक छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक युवती का दो लोग जो स्कूटी पर बैठे थे। वह उसका पीछा कर रहे थे। युवती ने उनका फोटो खींच लिया जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। छेड़छाड़ की धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है।