मेरठ : सपा की साइकिल रैली में जा रहे कार्यकर्ता की हादसे में मौत

मेरठ। यूपी के मेरठ में समाजवादी पार्टी की साइकिल रैली में जाने के दौरान घायल कार्यकर्ता फैजान इलाही की मौत हो गई है। साइकिल रैली में शामिल होने के लिए किठोर जाते समय हादसे में फैजान घायल हुए थे। गुरुवार शाम से वह वे‍ंटिलेटर पर थे। उनके सेहत के लिए फिक्रमंद कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर बीती रात अस्पताल में ही रुकेे थे।

LIVE TV