#REPUBLICDAY : 45 से भी ज्यादा बार कमेंट्री करने वाले इस शख्स को कहीं भूल तो नहीं गए

नई दिल्ली। आज ज्यादातर भारतीय राजधानी दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए टीवी के सामने बैठे होंगे। लेकिन इस खास मौके पर आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में याद दिलाने जा रहे है, जिनकी आवाज 45 से भी ज्यादा बार गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस की गवाह बनी थी। बता दें कि इस शख्स को पद्मश्री और पद्मभूषण भी मिल चुका है।

जसदेव सिंह

अगर आपको अभी भी याद नहीं आया तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं जसदेव सिंह की। जिनकी कमेंट्री ‘राजपथ से मैं जसदेव सिंह बोल रहा हूं’ – इस लाइन के साथ शुरू होती थी।

यह भी पढ़ें :-गणतंत्र दिवस : रचेगा इतिहास जब बुलेट पर सवार होंगी ‘थंडरबर्ड्स’

86 वर्षीय जसदेव सिंह ने न्यूज़ 18 हिन्दी से बातचीत में बताया कि उन्होंने 9 ओलंपिक खेलों में अपनी आवाज़ दी है और उन्हें ओलंपिक मूवमेंट के सबसे बड़े सम्मान ओलंपिक ऑर्डर से भी नवाज़ा जा चुका है। हालांकि उन्होंने कभी कोई खेल नहीं खेला।

यह भी पढ़ें :-गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे 651 पुलिसकर्मी, घोषित नामों पर छिड़ा विवाद

जसदेव ने बताया कि कॉलेज के दिनों में जब उन्होंने महात्मा गांधी के निधन और फिर उनके अंतिम संस्कार का पूरा ब्यौरा ऑल इंडिया रेडियो पर उद्घोषक डि मेलो की आवाज़ में सुना, तभी उन्होंने कमेंटेटर बनने का फैसला किया था।

LIVE TV