गणतंत्र दिवस पर सम्मानित होंगे 651 पुलिसकर्मी, घोषित नामों पर छिड़ा विवाद

गणतंत्र दिवसलखनऊ। गणतंत्र दिवस के मौके पर यूपी के नए DGP ओपी सिंह 651 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करेंगे। इस सम्मान में लखनऊ के एसएसपी दीपक कुमार समेत 150 पुलिसकर्मियों को गोल्ड डिस्क अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। डीजीपी ऑफिस ने बुधवार शाम 651 पुलिसकर्मियों की सूचि जारी कर ये जानकारी दी।

डीजीपी ऑफिस ने प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित होने वाले पुलिसकर्मियों के नामों की घोषणा करते हुए बताया कि 150 पुलिसकर्मियों को गोल्ड डिस्क अवार्ड, 251 अधिकारीयों और कर्मियों को डीजीपी का प्रशंसा चिन्ह दिया जाएगा। वहीं 400 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : आज मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस, सरकारी कर्मी लेंगे शपथ

वहीँ सम्मानित होने वाले अधिकारियों का नाम सामने आने के बाद विवाद भी शुरू हो चुका है। ख़बरों से पता चला है कि ऐसे लोगों के नाम नहीं है जिन्होंने अपने-अपने जिले में अपराध नियंत्रण में अहम भूमिका निभाई और कई बदमाशों को ढेर किया। वहीं लिस्ट में कुछ ऐसे भी नाम थे जिन्होंने पिछले एक साल में कोई विशेष योगदान नहीं दिया।

इसकी सूचना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंची। उन्हें बताया गया कि मुठभेड़ में अपराधियों को ढेर करने वाले शामली के एसपी अजयपाल शर्मा और आजमगढ़ के एसपी अजय साहनी का नाम नहीं है। इसके बाद डीजीपी ओपी सिंह तलब किए गए। बताया गया कि यह सूची पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह ने तैयार करवाई है। इसके बाद सम्मान को लेकर संशय की स्थिति बन गई। डीजीपी मुख्यालय से भी खबर आई की लिस्ट रोक दी गई है। उसके बाद देर रात यह कहते हुए पहली लिस्ट को ही फाइनल कर दिया गया कि यह सभी जिले को भेजी जा चुकी है। गुरुवार को रिहर्सल होना है ऐसे में अब संशोधन संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें : ‘भाजपा नफरत और हिंसा की राजनीति कर पूरे देश में आग लगा रही’ : राहुल गांधी

इन्हें मिलेगा गोल्ड डिस्क अवार्ड

डीजी विजिलेंस हितेश अवस्थी, डीजी पीएसी आरके विश्वकर्मा, एडीजी पीएचक्यू बीपी जोगदंड, आईजी नवनीत सिकेरा, गृह सचिव भगवन स्वरुप, आईजी भर्ती बोर्ड वितुल कुमार, डीजीपी के सहायक संजय सिंघल, एसपी आगरा अमित पाठक, एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार समेत 150 पुलिस कर्मियों को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह (गोल्ड) दिया जाएगा।

251 को मिलेगा डीजीपी प्रशंसा चिन्ह (सिल्वर)

डीजी अभिसूचना भावेश कुमार सिंह, एडीजी सुरक्षा विजय कुमार, एडीजी क्राइम चंद्र प्रकाश, आईजे ए सतीश गणेश, डीआईजी प्रवीण कुमार, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश शामिल हैं।

LIVE TV