पटना में ‘पद्मावत’ रिलीज नहीं, फिल्म के विरोध में प्रदर्शन जारी

पटना। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ के खिलाफ बिहार के कई स्थानों पर गुरुवार को भी प्रदर्शन जारी है। इस बीच गुरुवार को पटना सहित राज्य के कई जगहों पर फिल्म के प्रदर्शित नहीं किए जाने से दर्शक निराश हैं। पटना के एक अधिकारी ने बताया कि पटना के किसी भी सिनेमाघर में ‘पद्मावत’ नहीं दिखाई जा रही है।

पटना

पटना के सिनेमाघरों के मालिकों ने हंगामे और विरोध के डर से फिल्म की रिलीज के पहले दिन फिल्म को प्रदशिर्त ना करने का निर्णय लिया है। कई सिनेमाघर दर्शकों द्वारा पहले से की गई बुिंकंग के पैसे भी लौटाते दिखे।

यह भी पढ़ें:- देश की आन-बान-शान तिरंगे का गलती से ना हो अपमान, जान लीजिए ये नियम

पटना के सिनेपोलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ‘पद्मावत’ का कोई भी शो गुरुवार को नहीं दिखाया जा रहा है। पहले से चल रही फिल्में ही दिखाई जा रही हैं। कुछ सिनेमाघरों में ‘पद्मावत’ नहीं दिखाए जाने की सूचना लगा दी गई है।

‘पद्मावत’ के विरोध में करणी सेना और विभिन्न संगठनों का प्रदर्शन जारी हैं। बिहार के पूर्वी चंपाराण जिला मुख्यालय मोतिहारी में करणी सेना और सवर्ण सेना के सदस्यों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर टायर जलाकर प्रदर्शन किया और सड़क जाम किया।

यह भी पढ़ें:- पद्मावत पर सियासत तेज, कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए ‘हिंसा’ के आरोप

पटना के बौढ़ आर नालंदा के हिलसा में भी करणी सेना और अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने फिल्म के विरोध में प्रदर्शन किया। इस बीच बिहार के नालंदा सहित कई स्थानों में फिल्म के रिलीज होने की भी सूचना है।

LIVE TV