कुछ ही दिन में दिखेगी नफरत की पहली झलक, नया पोस्‍टर रिलीज

मुंबई। क्राइम थ्रिलर ‘हेट स्‍टोरी’ की चौथी सीरीज जल्‍द ही पर्दे पर रिलीज होने वली है। अबतक हेट स्‍टोरी 4 का फर्स्‍ट लुक और रिलीज डेट ही आउट हुई है। अब फिल्म से जुड़ी एक नई जानकारी सामने आई है। कुछ ही दिनों में हेट स्टो‍री 4 का ट्रेलर भी रीलीज होने वाला है।

हेट स्टो‍री 4 का ट्रेलर

हेट स्‍टोरी 4 का नया पोस्‍टर शेयर किया गया है। इस पोस्‍टर के साथ ही फिल्‍म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान हुआ है। फिल्‍म का ट्रेलर 27 जनवरी को लॉन्‍च किया जाएगा। नए पोस्‍टर में ऊवर्शी रौतेला की झलक दिखी हैं।

हेट स्‍टोरी 4 की रिलीज को कुछ महीने ही बचे हैं। कुछ दिन पहले ही फिल्म की नई रिलीज डेट अनाउंस की गई थी। इसकी रिलीज डेट बदल कर 1 हफ्ता आगे बढ़ा दी गई है। पहले 2 मार्च को आने वाली यह फिल्म अब 9 मार्च को रिलीज होगी।

असल में 2 मार्च को अनुष्‍का शर्मा की फिल्‍म ‘परी’ और ‘हेट स्‍टोरी 4’ दोनों ही क्‍लैश कर रही थीं। इसलिए हेट स्‍टोरी की टीम अपनी डेट आगे बढ़ा दी है।

यह भी पढ़ें: पहले स्‍टूडेंट के एडमिशन के बाद सेशन डेट भी आई सामने

इस फिल्‍म से बतौर लीड एक्‍टर करण वाही बड़े पर्दे पर डेब्‍यू कर रहे हैं। करण छोटे पर्दे के कई शो में काम  कर चुके हैं। वह कलर्स के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी : पेन इन स्‍पेन’ में नजर आए थे। इन दिनों वह कलर्स के शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  #BirthdaySpecial : वो गायिका जिनकी आवाज सुनते ही फैंस के दिलों पर गिरती हैं बिजलियां

हेट स्‍टोरी का पहली सीरीज साल 2012 में आई थी। इसका दूसरा पार्ट 2014 और तीसरा पार्ट 2015 में आया था। फिल्‍म के सभी सीक्‍वल में काहानी पूरी तरह अलग थी। किसी भी कहानी का पिछली कहानी से कोई लेना देना नहीं था।

 

LIVE TV