पहले स्टूडेंट के एडमिशन के बाद सेशन डेट भी आई सामने
मुंबई। करण जौहर की अपकमिंग फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का नया पोस्टर लॉन्च हो गया है। इस पोस्टर में भी टाइगर श्रॉफ अपने कॉलेज बैग के साथ ही दिखे हैं। फिल्म के दूसरे पोस्टर से भले ही बाकी स्टार कास्ट से पर्दा नहीं उठा है। लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का दूसरा पोस्टर रिलीज डेट का सरप्राइज लेकर आया है।
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के नए पोस्टर में भी टाइगर अपने कॉलेज बैग के साथ नजर आए हैं। हालांकि इस पोस्टर में उनके तेवर काफी बदले हुए है। साथ ही फिल्म के इंतजार में बैठे फैंस को रिलीज डेट मिल गई है।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ नवंबर के महीने में रिलीज होगी। फिल्म पर्दे पर 23 नवंबर को आएगी। फिलहाल टाइगर के अलावा बाकी स्टारकास्ट के नाम से पर्दा नहीं उठा है। पोस्टर को शेयर करते हुए करण ने ट्वीट किया है कि अगले महीने तक लीड एक्ट्रेस के तौर पर दो नए चेहरे लॉन्च किए जाएंगे। फिल्म के नए पोस्टर को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें : #BirthdaySpecial : वो गायिका जिनकी आवाज सुनते ही फैंस के दिलों पर गिरती हैं बिजलियां
इससे पहले फिल्म का एक और पोस्टर रिलीज हो चुका है। फिल्म का पहला पोस्टर पिछले साल नवंबर के महीने में लॉन्च हुआ था। ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का डायरेक्शन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं।
बता दें, यह फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सीक्वल है। पिछले पार्ट में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड किरदार में थे। साथ ही तीनों ने उस फिल्म से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया था।
The date is set and school starts from 23rd November! #SOTY2@karanjohar@apoorvamehta18@iTIGERSHROFF@punitdmalhotra@foxstarhindipic.twitter.com/OjZc9IfBOi
— Dharma Productions (@DharmaMovies) January 24, 2018
SOTY 2 will release worldwide on the 23rd of NOVEMBER 2018! The two new leading ladies will be announced next month! The franchise forges ahead under the baton of director @punitdmalhotra …@foxstarhindi @apoorvamehta18 @iTIGERSHROFF pic.twitter.com/8gTuiZQANK
— Karan Johar (@karanjohar) January 24, 2018