आपके होने वाले बच्चे की शक्ल से लेकर पसंद तक बता देगा ये App

नई दिल्ली। अभी तक आपने अपने स्मार्टफोन में कई तरह के एप का इस्तेमाल किया होगा। लेकिन आज इस एप के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उस एप के बारे में न तो आप

बच्चे की शक्ल पहचाने वाला एप

ने सुना होगा और न ही कभी इस्तेमाल किया होगा। ये एप आपके फ्यूचर बेबी के बारे में आपको कई जानकारी देता है। तो चलिए जानते हैं इस एप में क्या है खास-

-यह एप बताएगा कि आपका होने वाला बच्चा कैसा दिखेगा। इस एप का नाम है Baby Glimpse एप। यह एप कपल्स को बताता है कि उनका होने वाला बच्चा किस तरह का दिखता है। यह एप कपल के संभावित बच्चे के नैन-नक्श की संभावनाओं का आकलन करता है।

यह भी पढ़ें-लावा ने उतारा पहला ‘डिजायन इन इंडिया’ मोबाइल फोन

-एप संभावित मां और पिता को होने वाले बच्चे की शारीरिक खूबियों के बारे में बताता है।

-इस एप के जरिए बच्चे की शारीरिक आदतों के बारे में भी जाना जा सकता है। जिसमें उसकी ग्रिप स्ट्रेंथ, सनलाइट सेंसिटिविटी और स्वीप बिहेवियर भी शामिल है। इसके अलावा वह किस तरह की चीजें खाना-पीना पसंद करेगा इसकी भी जानकारी देता है

-इस एप से बच्चे के अपीयरेंस यानि वह कैसा दिखेगा, ऐसे पहलुओं की भी जानकारी देगा।

यह भी पढ़ें-भारत में बीएस-6 कॉम्प्लाएंट लांच करने वाला पहला ब्रांड बना मर्सिडीज-बेंज

बता दें कि इस एप को पूर्व जेनेटिक रिसर्च एसोसिएट जेनिफर लेसलेट ने डेवलप किया है। ये एप डायरेक्ट टू कंज्यूमर जेनेटिक टेस्टिंग प्रोडक्ट्स का एक हिस्सा है। इसके अलावा कुछ अन्य जेनेटिक प्रोडक्ट्स में AncestryDNA और 23andMe शामिल हैं।

LIVE TV