नेशनल हेराल्ड बना गांधी परिवार का सिरदर्द… दांव पर लगी राहुल की इमेज, लपेटे में आ रहीं प्रियंका

सुब्रमण्यम स्वामीनई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर गांधी परिवार को निशाने पर लिया। गांधी परिवार पर हमले के लिए इस बार स्वामी ने ‘आयकर बम’ का इस्तेमाल किया है। ख़ास यह है कि अबकी उनका निशाना सोनिया गांधी की बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी है। बता दें स्वामी ने शनिवार को मामले में आयकर संबंधी सभी दस्तावेज कोर्ट में जमा करा दिए हैं।

बता दें मामले की सुनवाई दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में चल रही है। अगर इस केस में जल्द फैसला आता है और वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ रहता है, तो हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष बने राहुल गांधी की जनता के बीच सकारात्मक इमेज बनाने की कोशिशों को धक्का लग सकता है।

महाबोधि मंदिर को उड़ाने की साजिश, परिसर में 2 जिंदा बम मिलने से हड़कंप

खबरों के मुताबिक़ स्वामी का दावा है कि नेशनल हेराल्ड की 2 हजार करोड़ की संपत्ति के अधिग्रहण में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी ने भी अहम भूमिका निभाई है।

मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी, तब तक कोर्ट ने सभी दस्तावेजों को सीलबंद लिफाफे में रखने का आदेश दिया है।

स्वामी का दावा है कि इस केस में सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कथित घोटाले में दोष सिद्ध होता है।

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से दायर याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था। याचिका में आयकर विभाग के कंपनी को भेजे गए नोटिस को चुनौती दी गई थी।

जाधव के लिए लड़ने वाले वकील को देश में ही जान का खतरा

ध्यान रहे, नेशनल हेराल्ड अखबार की मालिकाना कंपनी एसोसिएट्स जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) है। 2011 में कांग्रेस ने कंपनी को 90 करोड़ का कथित लोन देकर इसकी देनदारियों को अपने पास कर लिया था। फिर 5 लाख रुपये से यंग इंडियन कंपनी बनाई थी, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल की 38-38 फीसदी हिस्सेदारी तय हुई थी। 24 फीसदी हिस्सेदारी कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीज की है।

स्वामी का आरोप है कि कांग्रेस ने यंग इंडिया को एजेएल को खरीदने के लिए असुरक्षित कर्ज दिया था। मामले में सोनिया और राहुल के अलावा कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा, आस्कर फर्नांडिस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडियन आरोपी हैं।

देखें वीडियो :-

LIVE TV