जाधव के लिए लड़ने वाले वकील को देश में ही जान का खतरा
मुंबई। पाकिस्तान की जेल में जासूसी के आरोप में बंद पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव का केस लड़ने वाले वकील हरीश साल्वे को जान से मारने की धमकी मिली है। अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में 1 रुपया लेकर कुलभूषण का केस लड़ने वाले हरीश साल्वे को अपने ही देश में जान का खतरा है।
हरीश साल्वे को पाकिस्तान नहीं बल्कि अपने ही देश के लोगों से जान का खतरा है। उन्हें संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का केस लड़ने की वजह से दिन देखने पड़ रहे हैं। हाल ही में राजपूत संगठन की ओर से उन्हें मौखिक रूप से जान से मारने की धमकी दी गई है।
हरीश के ऑफिस में धमकी भरी कॉल की गई थी जिसमें उन्हें शारीरिक रूप से क्षति पहुंचाने की बात कही गई थी। कोर्ट में राज्य सरकार द्वारा फिल्म पर लगाए बैन के खिलाफ साल्वे ने ही केस लड़ा था। उनहोंने सटीक पक्ष रख कर बैन खारिज करवा दिया था।
यह भी पढ़ें: भंसाली के कहने पर अक्षय ने बढाई ‘पैडमैन’ की रिलीज डेट
धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने हरीश साल्वे की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
बता दें, साल्वे एक जानी मानी हस्ती हैं। उनके रखे गए पक्ष से ही अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में कुलभूषण जाधव पर दिए गए मृत्युदंड पर रोक लगा दी गई थी।