रूस सामूहिक वैश्विक नेतृत्व का पक्षधर : लावरोव

सर्गेई लावरोवसंयुक्त राष्ट्र। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव का कहना है कि उनका देश अमेरिका के वैश्विक नेतृत्व के बजाए सामूहिक नेतृत्व का पक्षधर है। खबरों के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिका ट्रंप प्रशासन के तहत प्रमुख मुद्दों पर वैश्विक नेतृत्व खो रहा है?

लावरोव ने कहा, “आज के विश्व में नेतृत्व केवल सामूहिक ही हो सकता है।”

उन्होंने कहा कि साक्ष्य के तौर पर कई उदाहरण हैं।

हरकतों से बाज नहीं आएगा पाकिस्तान, सुरक्षा परिषद में उठाया जाधव मामला

लावरोव ने आगे कहा, “जी-20 समूह का गठन इस तथ्य को दर्शाता है कि हमें विश्व के सभी क्षेत्रों के नेताओं का इस्तेमाल कर सामूहिक एजेंडे के सृजन की जरूरत है और यही एजेंडा आतंकवाद से निपटने पर भी लागू होता है।”

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के प्रथम वर्ष में पुराने प्रशासन की विदेश नीतियों में बदलाव किया गया है। जलवायु परिवर्तन पर हुए पेरिस समझौते से अमेरिका अलग हो गया है।

वह संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से भी अलग होने की धमकी दे रहा है।

ट्रंप प्रशासन ने कई देशों और संयुक्त राष्ट्र को दी जाने वाली आर्थिक मदद में कटौती की है।

हाल ही में अमेरिका ने लगभग 50 लाख फिलिस्तीनी शरणार्थियों की मदद करने वाली संयुक्त राष्ट्र एजेंसी को दी जाने वाली धनराशि रोक दी।

ट्रंप ने वीडियो के जरिए गर्भपात रोधी मार्च को संबोधित किया

इजरायल की राजधानी के रूप में जेरूसलम को मान्यता देने का ट्रंप का फैसला और अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से जेरूसलम ले जाने के फैसले से अंतर्राष्ट्रीय गतिरोध बढ़ा है।

लावरोव ने शुक्रवार को कहा कि लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि क्या अमेरिका की ये गतिविधियां अमेरिका के हितों के अनुरूप हैं।

लावरोव ने कहा, “हम सभी चीजों को एक साथ सुलझाने के पक्ष में हैं।”

देखें वीडियो :-

LIVE TV