LOC पर बिगड़े हालात, पाकिस्तानी गोलीबारी में 4 जवान शहीद, 5 नागरिकों की मौत
नई दिल्ली| भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी गोलाबारी में अब तक 9 भारतीय लोगों की जान गई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजी एसपी वैद के मुताबिक दो BSF जवान और सेना के दो जवान शहीद हुए हैं. इसमें अब तक पांच नागरिकों की जान जा चुकी है.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर युद्ध जैसे हालात
सीमा पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान लगातार सीजफायर उल्लंघन कर भारतीय चौकियों और रिहाइशी इलाकों को निशाना बना रहा है. बीएसएफ ने पाक को उसी की भाषा में करारा जवाब दिया है.
यह भी पढ़ें : हरकतों से बाज नहीं आएगा पाकिस्तान, सुरक्षा परिषद में उठाया जाधव मामला
पिछले चार दिनों से लगातार जारी फायरिंग का करारा जवाब देते हुए बीएसएफ ने 8 पाकिस्तानी रेंजर्स को मार गिराया है. शनिवार (20 जनवरी) को एक बार फिर पाकिस्तान की तरफ से भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की गई.
यह भी पढ़ें : स्कूल से निकाले जाने पर भड़क गया छात्र, पैरेंट्स मीटिंग में प्रिंसिपल को मारी गोली
पाकिस्तान ने जम्मू जिले के आरएस पुरा और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की. लेकिन इस बार उसे मुंह की खानी पड़ी.
शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के चार जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से लगे नागरिक इलाकों एवं सीमा चौकियां पर फायरिंग और गोलाबारी की जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे और दो नागरिकों की मौत हुई थी.