
नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया भारत सरकार द्वारा चलाये जाने वाला एक बेहतरीन कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था को एक डिजिटल रूप देना है। इसके अंतर्गत दूरदर्शन के एनालॉग सिस्टम यानि डिश एंटीना की सर्विस लखनऊ सहित 18 शहरों में पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार लखनऊ केंद्र सहित देश के 18 शहरों में यह सेवा पूरी तरह से खत्म कर दी गई है।
यह भी पढ़ें-नीति आयोग के CEO का बयान, बंद हो जाएंगे सभी बैंक!
शहरों के लोगों ने तो डिजिटल सेट बॉक्स अपना लिया है लेकिन टियर-2, टियर-3 शहरों और गांवों में लोग आज भी दूरदर्शन को देखने के लिए एंटीना लगा रखे हैं। लेकिन सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले की वजह से उनको करारा झटका लग सकता है।
यह भी पढ़ें-अब सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई का भी होगा सीधा प्रसारण!
दूरदर्शन पर ज्यादातर कार्यक्रम ग्रामीण परिवेश पर केंद्रित होते है, जिनके वजह से दूरदर्शन के कार्यक्रम गांवों में ज्यादा देखे जाता है।