क्वांटिको के को-स्टार के साथ प्रियंका फरमा रही इश्क, किया खुलेआम लिपलॉक

लॉस एंजेलिसः प्रियंका चोपड़ा ने क्वांटिको सीजन 3 की शूटिंग शुरू कर दी है और एक बार फिर सुर्खियों का बाजार गर्म है. शो के सेट से कई बार प्रियंका की सुपर हॉट तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं. लेकिन इस बार प्रियंका की ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है, जिसे देख कर हैरानगी लाजमी है. प्रियंका सड़क पर एक शख्स को खुलेआम लिपलॉक कर रही हैं. प्रियंका के लिपलॉक की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

प्रियंका के लिपलॉक

प्रियंका इन दिनों ‘क्वांरटिको’ के तीसरे सीजन की शूटिंग में बिजी हैं. इस शो का टेलीकास्ट 26 अप्रैल से होगा. प्रियंका इस शो में एक एफबीबाई से सीआईए एजेंट बनी एलेक्स पैरिस की भूमिका निभा रही हैं.

यह भी पढे़ंः खुद का पुतला देखने के लिए एक्साइटेड सनी ने शेयर की ऐसी तस्वीर

प्रियंका के किस की बात करें तो प्रियंका अपने को स्टार को किस कर रही हैं. प्रियंका ने ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी हॉट नजर आ रही हैं. हाल में प्रियंका ने नया हेयर स्टाइल कराया है, जो काफी शानदार है.

यह भी पढे़ंः सोनम को नहीं लगता छोटे किरदार से डर, मजबूत रोल से बनती है पहचान

ये तस्वीरें ‘क्वांटिको’ सीजन 3 का एक सीन है, जिसमें उन्हें अपने को-एक्टर एलन पॉवेल के साथ किस सीन शूट करना था, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. तस्वीरों में प्रियंका और एलन की रोमांटिक केमिस्ट्री साफ देखी जा सकती है.

बीते सीजन भी प्रियंका ने काफी धमाका किया था. कुछ दिनों पहले प्रियंका करण जौहर और रोहित शेट्टी के रियलिटी शो में नजर आई थीं. इस शो पर प्रियंका ने काफी एन्जॉय किया.

LIVE TV