प्‍यार के दर्द को बखूबी बयां करता है ‘अय्यारी’ का नया गाना

मुंबई। फिल्म ‘अय्यारी’ का नया गाना लॉन्च हो गया है। अय्यारी का नया गाना ‘याद है’ फिल्म का दूसरा गाना है। इससे पहले फिल्म का एक और गाना ‘लै डूबा’ रिलीज हुआ था। दूसरा गाना भी काफी अच्‍छा है।

अय्यारी का नया गाना

दोनों ही गाने रकुल प्रीत और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा पर फिलमाए गए हैं। दूसरे गाने ‘याद है’ को पलक मुच्‍छल और अंकित तिवारी ने गाया है। इसके बोल मनोज मुंतशिर ने इसके बोल लिखे हैं। इस गानें में प्‍यार के बीच आई दूरियों के दर्द को झलकाया गया है।

पिछले गाने के तरह इस गाने में भी रकुल और सिद्धार्थ साथ में बहुत प्‍यारे लगे हैं। अबतक अय्यारी का ट्रेलर और पोस्‍टर भी रिलीज हो चुके हैं। पहले 26 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्‍म अब अगले महीने 9 फरवरी को आएगी।

पैडमैन और पद्मावत से क्‍लैश से बचने के लिए मेकर्स ने फिल्‍म की रिलीज डेट आगे बढ़ाना ठीक समझा है।

यह भी पढ़ें: ज्‍योति को पैसे ही नहीं काम भी देंगे विकास गुप्ता , किया फोन

इससे पहले गाने ‘लै डूबा’ को सुनिधि चौहान ने गाया है। गाने के बोल मनोज मुंताशि‍र ने लिखे हैं और इसे कम्‍पोज रोचक कोहली ने किया है।

यह भी पढ़ें: सोनम कपूर और करीना संग शादी की तैयारी में जुटीं ये एक्‍ट्रेस

नीरज पाण्‍डे द्वारा डायरेक्‍ट इस फिल्‍म में सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह, रकुल प्रीत, अनुपम खेर, पूजा चोपड़ा, कुमुद मिश्रा और आदिल हुसैन लीड किरदार में हैं।

 

LIVE TV