
अमेठी। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस पार्टी की खोई हुई साख वापस पाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपना जोर लगाना शुरू कर दिया है। इसी सिलसिले में राहुल गांधी सोमवार से दो दिन के लिए अमेठी दौरे पर हैं। राहुल के अमेठी दौरे को लेकर पक्षियों और विपक्षियों में ‘पोस्टर वार’ शुरू हो गया है। जिले में जगह-जगह पोस्टर लगा कर कोई राहुल को ‘राम’ और पीएम मोदी को ‘रावण’ बता रहा है तो कोई अपने लापता सांसद का स्वागत कर रहा है।
यह भी पढ़ें : आज देश मना रहा है 70वां आर्मी डे, जानिए पहले नायक करिअप्पा के बारे में
कांग्रेस पार्टी के समर्थकों द्वारा पोस्टर में लिखा गया है कि “राहुल रूप में भगवान राम का अवतार हैं और 2019 में आएगा राहुल राज यानी राम राज”। इस पोस्टर को लगाने वाले शख्स का नाम अभय शुक्ला बताया जा रहा है। बता दें, अमेठी दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और नई ऊर्जा भरने के लिए राहुल गांधी क्षेत्र के सात प्रमुख स्थानों पर रोड शो करेंगे।
वहीँ स्वास्थ, शिक्षा और विकास की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए राहुल से नाराज़ लोगों के द्वारा लगाए गए पोस्टर पर लिखा हुआ है कि ‘विकास से उपेक्षित अमेठी की जनता, अमेठी के लापता सांसद का सवागत करती है’
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह ने कहा कि “गांधी सोमवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे रायबरेली होते हुए सलोन पहुचेंगे। वह सलोन नगर पंचायत में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, उसके बाद अमेठी पहुंचेंगे और मुंशीगंज अतिथि गृह जाएंगे”।
यह भी पढ़ें : वीडियो: रनवे से फिसलकर खाईं में पहुंचा विमान, हलक में आई यात्रियों की जान
अखिलेश सिंह बताया कि “16 जनवरी को सुबह करीब साढ़े दस बजे गांधी के मुसाफिरखाने में लोगों से मिलने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसके बाद उनका कार्यक्रम जायस, जगदीशपुर और मोहनगंज जाने का है”।
जानाकरी के लिए बता दें कि, राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद की कमान संभालने के बाद पहली बार अमेठी जा रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी कार्यकर्ताओं में राहुल के दौरे को लेकर काफी उत्साह है।