मिला ओएनजीसी के लापता हेलिकॉप्टर का मलबा, 4 शव भी बरामद

ओएनजीसीनई दिल्ली। सरकारी तेल कंपनी ओएनजीसी के पांच कर्मचारियों और दो पायलटों के साथ एक पवन हंस हेलिकॉप्टर लापता हो गया था। अब इसका मलबा गायब होने के तीन घंटे बाद बरामद हो गया है। साथ ही चार शव बरामद हुए है।

इस हेलिकॉप्टर ने शनिवार सुबह 10.20 बजे मुंबई के जुहू एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। इसे 10.58 पर 30 नॉटिकल मील दूर ओएनजीसी की ऑयल रिग पर उतरना था।

लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। यह हेलिकॉप्टर तय समय में तय जगह पर नहीं उतर पाया और इसका ओएनजीसी या एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क भी टूट गया।

रिपोर्ट के मुताबिक इस पवन हंस हेलिकॉप्टर का सुबह 10.35 पर एटीसी और ओएनजीसी से आखिरी बार संपर्क हुआ था। इस बीच ओएनजीसी और इंडियन कोस्ट गार्ड ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘हमने लापता हेलिकॉप्टर को तलाशने के लिए चार हेलिकॉप्टर लगाए हैं। इस हेलिकॉप्टर पर सात कर्मचारी सवार थे। हम उन्हें जल्द से जल्द खोजने की कोशिश कर रहे हैं।’

उधर, इंडियन कोस्ट गार्ड ने भी तलाशी अभियान में अपने जहाजों और हेलिकॉप्टरों को लगाया है। इस बीच नौसेना ने भी अपने जहाजों और हेलिकॉप्टरों को तलाशी अभियान में लगाने की जानकारी दी है।

LIVE TV