जम्मू एवं कश्मीर : सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी

जम्मू एवं कश्मीरश्रीनगर| जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।  सेना के राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद लारनू गांव को घेर लिया।

जम्मू एवं कश्मीर में मुठभेड़

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “सुरक्षा बल जैसे ही छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे उन्होंने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दीं, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।”

यह भी पढ़ें : राष्ट्रगान: सिनेमाघर में मिली राहत लेकिन यहां सम्मान देना जरूरी

अधिकारी ने अपराह्न् 11.30 बजे के करीब बताया, “मृतकों की पहचान मोहम्मद फरहान और मोहम्मद फरहाम के रूप में हुई है। दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं। मुठभेड़ अब भी जारी है।”

दक्षिणी कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं स्थगित कर दी गई हैं।

LIVE TV