जिसमें सलमान को दिखीं कटरीना, उसको उड़ाने की फिराक में पांड्या

 हार्दिक पांड्यामुंबई। हार्दिक पांड्या बीते कुछ समय से अपनी गेम के अलावा किसी और वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते कुछ समय से उनकी हरकतों इस बात का सबूत हैं कि वह अपने कप्‍तान विराट कोहली और सीनियर खिलाड़ि‍यों के नक्‍शे कदम पर चल रहे हैं।

कभी परिणीति चोपड़ा को लेकर ट्वीट तो कभी मिस्‍ट्री गर्ल के साथ वायरल तस्‍वीरों ने उन्‍हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखा है। परिणीति के बाद अब किसी और हॉट बॉलीवुड एक्ट्रेस से हार्दिक की नजदीकियां बढ़ने लगी हैं।

हाल ही में उनके भाई कृणाल की शादी हुई है। भाई की शादी के मौके पर वह परिणीति नहीं किसी और की कमर में हाथ डाले नजर आए। पांड्या की इस लेटेस्‍ट तस्‍वीर ने फिर एक नई कहानी को हवा दे दी है।

बता दें, इस बार पांड्या का नाम जिस हॉट एक्‍ट्रेस से जुड़ा है, वह कोई और नहीं एली अवराम हैं। एली ‘किस किसको प्यार करूं’ और ‘पोस्‍टर बॉयज’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्‍हें बिग बॉस से असली पहचान मिली थी।

यह भी पढ़ें: अंजान शख्स के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन बनेंगी सेरोगेट मदर

बिग बॉस में वह सलमान खान की फेवरेट कंटेस्‍टेंट में से एक थीं। एक एपिसोड में सलमान ने एली की तुलना कटरीना तक से कर डाली थी। सलमान के मुताबिक एली काफी हद तक कटरीना की याद दिलाती हैं।

एली हार्दिक पांड्या के भाई कृणाल की शादी में पहुंची थी। वहां पर उनका व्‍यवहार एक आम गेस्‍ट की तरह नहीं नजर आया। शादी में उनका बर्ताव बाकियों से काफी अलग था। एली बहुत गर्मजोशी के साथ पाड्या के परिवार वालों से मिलीं। इतना ही नहीं वह काफी देर तक शादी में रुकी रहीं।

ये तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा ही ये कहानी कौन सा दिलचस्‍प मोड़ लेने वाली है। हार्दिक से पहले कई क्रिकेटर्स बॉलीवुड एक्‍ट्रेस की अदाओं पर लट्टू हो चुके हैं।

 

हार्दिक पांड्या

LIVE TV