अंजान शख्स के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन बनेंगी सेरोगेट मदर
मुंबईः उम्र के जिस पड़ाव पर ऐश्वर्या राय बच्चन हैं, उस पड़ाव पर एक्ट्रेस बॉलीवुड को अलविदा कह देती हैं. ऐश्वर्या आज भी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम कर रही हैं. लेकिन अब वह फिर से मां बनने जा रही हैं, वो भी सेरोगेसी से.
हाल ही में ऐश्वर्या ने अपनी फिल्म ‘फन्ने खां’ की शूटिंग की है और अब वह आगे कई स्क्रिप्ट्स पर विचार कर रही हैं. ऐश्वर्या के फैंस के लिए ये बात किसी खुशखबरी से कम नहीं है. आने वाले समय में उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली हैं.
ऐश्वर्या ‘रात और दिन’ के रीमेक में नजर आ सकती हैं. अब वह फिल्म ‘जैस्मिन’ में भी काम कर सकती हैं.
यह भी पढ़ेंः मैक्सिम के कवर पेज पर यामी की अदाओं ने गिराईं बिजलियां
इस फिल्म की शूटिंग गुजरात और राजस्थान के पुष्कर में की जाएगी. इस फिल्म को डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह और प्रेरणा अरोड़ा मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म को सिद्धार्थ और गरिमा डायरेक्ट करेंगे. ये इनकी पहली फिल्म है.
श्रीनारायण ने कहा, ‘ये कहानी गुजरात की एक महिला से प्रेरित है, जो बच्चे नहीं चाहती थी लेकिन उसने किसी और के लिए सेरोगेट मदर बनने का फैसला लिया. कुछ वक्त बाद उसे अपने बच्चे से प्यार हो गया और वह अपने बच्चे की मांग करने लगी.’
इस फिल्म में ऐश्वर्या सेरोगेट मदर के किरदार में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म का पोस्टर भी रिलीज किया जा चुका है.
Expect the unexpected. Here’s the poster of #Jasmine – story of a leased womb. Delivering soon! #2018 @ShreeNSingh @jackkybhagnani @vashubhagnani @KuttiKalam @NChandrachud pic.twitter.com/YilSPKuXs5
— KriArj Entertainment (@kriarj) January 8, 2018