आधी रात में अचानक रैन बसरे में पहुंचे CM योगी, आला अधिकारियों के फूले हाथ पांव
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार देर रात नगर निगम लखनऊ के जियामऊ और चकबस्त रोड स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरों में आश्रय लिए हुए लोगों से उनका हाल लिया। सीएम योगी के औचक निरिक्षण को लेकर आधी रात में आला अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। आनन फानन में कई अधिकारी वहां पहुंच गए।
यह भी पढ़ें : सैफई की तर्ज पर होगा ‘गोरखपुर महोत्सव’, खर्च होंगे 33 लाख
इस मौके पर योगी ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को रैन बसेरों को व्यवस्थित और साफ-सुथरा रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैन बसेरों में पर्याप्त बेड की व्यवस्था की जाए। साथ ही, चादरों को नियमित रूप से बदला जाए।
सीएम योगी ने वहां पर मौजूद लोगों से रैन बसेरों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत यहां पर रहने वाले लोगों को नहीं होनी चाहिए और इनके लिए गर्म कपड़े के साथ-साथ अच्छे कंबल का इंतजाम रखो।
यह भी पढ़ें : भारत ने फिर दिखाई दरियादिली, पाकिस्तान के बच्चे को नोएडा में मिली नई जिंदगी
इस अवसर पर विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।