यूपी के 1625 उपेक्षित गांवों में हम पहुंचाएंगे विकास की किरण : सीएम योगी

सीएम योगीगोरखपुर। वनटांगियां परिवारों के साथ नए साल का जश्न मनाने गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर से गोरखपुर पर्यटन पुलिस के मोटरसाइकिल व साइकिल दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि “सालों से जो लोग पीड़ित थे। आजादी के बाद जिन्हें अभी तक हक नहीं मिला था, हम उनको मान्यता दे रहे हैं”।

यह भी पढ़ें : ओम प्रकाश सिंह 3 जनवरी को लेंगे यूपी DGP का चार्ज

जनता को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए सीएम योगी ने कहा कि “पूरे प्रदेश में अभी भी 1625 गांव ऐसे हैं, जहां आजादी के बाद से अभी तक विकास नहीं पहुंचा है। विकास की किरण इन उपेक्षित गांव तक यूपी सरकार पहुंचाएगी। वहीँ इससे पहले सुबह 6 बजे से 9 बजे तक 500 अधिक लोगों की फरियाद सुनी। कड़ाके की ठंड में भी भारी मात्रा में फरियादी, सीएम से मिलने पहुंचे थे।

इससे पहले गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में तब्दीली हो गई है। सीएम आज लखनऊ नहीं लौटेंगे। वह गोरक्षनाथ मंदिर में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इससे पहले शाम 5 बजे सीएम की बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक होनी है।

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने बेहद अनोखे अंदाज में दी नए साल की शुभकामनाएं, देखें तस्वीर

बता दें, इससे पहले सीएम ने दीवाली भी इन मजदूरों के साथ मनाई थी। महाराजगंज के 18 वनटांगिया गांवों के राजस्व ग्राम घोषित किए जाने के बाद सीएम योगी का यह पहला दौरा है। जहां वे कई योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। इस दौरान 958 वनटांगियां परिवारों को सीएम योगी ने अधिकार पत्र सौंपा।

उत्तर प्रदेश में 65 वनटांगिया गांव हैं। हर गांव को यूपी सरकार राजस्व ग्राम का दर्जा देगी। सीएम ने कहा कि महाराजगंज के 18 गांव को राजस्व ग्राम का दर्जा दिया जा रहा है।

LIVE TV