हिंदी साहित्य को समृद्ध करने वाले दो युवाओं को मिलेगा ‘आउटस्टैंडिंग यूथ अवार्ड’
लखनऊ| जनशरणम संस्था ने वर्ष 2017 में हिंदी साहित्य और उर्दू अदब को समृद्ध करने वाले दो युवाओं को आउटस्टैंडिंग यूथ अवार्ड देने की घोषणा कर दी है। यह सम्मान ऐसे युवाओं को दिया जा रहा है जिन्होंने भिन्न प्रोफेशन में रहते हुए साहित्य में अतुलनीय योगदान दिया है।
आउटस्टैंडिंग यूथ अवार्ड – 2017
ये संस्था साल 2015 से बच्चों और महिलाओं के लिए कार्य कर रही है। लखनऊ, दिल्ली, कानपुर, नोयडा, रायबरेली के ग्रामीण इलाकों, स्लम बस्तियों के बच्चों को शिक्षा, स्वास्थ्य की जिम्मेवारी उठाने के साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए ये संस्था लगातार प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें : चेन्नई से लखनऊ आए IPS ओपी सिंह, संभालेंगे यूपी के DGP की कमान!
संस्था के निदेशक रामांशु वर्मा ने बताया कि उर्दू अदब में यह सम्मान पीसीएस ऑफिसर और अंतराष्ट्रीय स्तर के शायर तथा हिंदी संस्थान के पूर्व निदेशक मनीष शुक्ल तथा हिंदी साहित्य के मशहूर व्यंग्यकार पंकज प्रसून को प्रदान किया जा रहा है। पंकज प्रसून सीडीआरआई लखनऊ में औषधि अनुसंधान से जुड़े हैं। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं में साहित्यिक रुचि को बढ़ावा देना है।
यह भी पढ़ें : योगी सरकार बिगड़ी कानून व्यवस्था पर काबू पाने में नाकाम : अखिलेश यादव
इन युवाओं का चयन रामांशु वर्मा, विनोद राय, अजय अरोर एवं डा0 ऋचा आर्या द्वारा किया गया है।
यह अवार्ड लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया द्वारा 4 जनवरी को राय उमानाथ बली प्रेक्षागृह में एक समारोह के दौरान दिया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान एवं भाषा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ शहर की गणमान्य विभूतियां उपस्थित रहेंगी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया किया जा रहा है। चयनित युवाओं द्वारा कविता पाठ के साथ-साथ लखनऊ के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये जायेंगे।