गुजरात: नितिन पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सत्ता नहीं, मान-सम्मान की है लड़ाई
अहमदाबाद। गुजरात चुनाव में भाजपा जरुर अपनी साख बचाने में कामयाब रही। राज्य में मुख्यमंत्री व् उपमुख्यमंत्री समेत मत्रिमंडल को शपथ भी दिला दिया गया। लेकिन अब भी भाजपा की दिक्कतें थमने का नाम नहीं ले रही है। जीतने के बाद अब मंत्रालयों के वितरण को लेकर मुख्यमंत्री (विजय रूपाणी) और उपमुख्यमंत्री (नितिन पटेल) आमने-सामने आ गये हैं।
वहीं इन सभी बातों पर विराम लगाते हुए आज खुद डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि विजय रूपाणी के मुख्यमंत्री बनने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। बस वे सिर्फ इतना चाहते हैं कि उनका सम्मान बना रहे।
सूबे के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने साफ कहा कि पार्टी से इस्तीफा देने का कोई सवाल नहीं है। ये बात सिर्फ मान-सम्मान की है, न कि सत्ता की। उन्होंने कहा कि इस मसले पर पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से भी बात हुई है।
यह भी पढ़ें:- राज्यगान के दौरान च्यूइंगम चबाना महिला IAS को पड़ा भारी, मिला नोटिस
नितिन पटेल ने कहा कि मैं अपने घर पर ही हूं। कोई भी मुझसे मिलने आ सकता है। हार्दिक पटेल भी आ जाए तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।
10 विधायकों के समर्थन की बात निराधार
नितिन पटेल ने 10 विधायकों के समर्थन की बात को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बात पार्टी हाईकमान के सामने रख दी है। अब वे ही इस पर फैसला लेंगे।
बता दें सरदार पटेल ग्रुप के नेता लालजीभाई की नितिन पटेल को मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर सोमवार को मेहसाना बंद का आह्वान किया है।
गौरतलब है कि लगातार छठी बार गुजरात में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी की इस सरकार में शीर्ष दो नेताओं के बीच अनबन का सबसे अहम कारण विभागों के बंटवारे को लेकर माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:- तेलंगाना: सभी पुलिस थानों के होंगे सोशल मीडिया अकाउंट
वहीं सरकार में अनबन की एक और खबर है। वडोदरा से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने भी विरोध का झंडा बुलंद कर रखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के सामने वडोदरा से एक भी विधायक को कैबिनेट में शामिल नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई।
साथ ही उन्होंने 10 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ने की धमकी भी दी है।
सीएम ने साधी चुप्पी
अहमदाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित फूलों की प्रदर्शनी के उद्घाटन के दौरान जब सीएम विजय रूपाणी से विभागों के बंटवारों को लेकर नितिन पटेल की नाराजगी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने जबाव नहीं दिया और मुस्कुराते हुए बोले कि उनसे फिलहाल फूलों की प्रदर्शनी से जुड़ा सवाल पूछा जाना चाहिए।
हार्दिक ने कहा दूंगा काका का साथ
मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बीच नाराजगी को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भुनाने की कोशिश शुरू कर दी है। हार्दिक ने कहा है कि अगर बीजेपी में नितिन पटेल का सम्मान नहीं हो रहा है, तो वे कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं।
बोटाड में हार्दिक ने कहा कि वे डिप्टी सीएम नितिन पटेल से मिलने जाएंगे। हार्दिक ने कहा कि मैंने नितिन काका को मैसेज किया था। अगर वे कहते हैं कि उन्हें बीजेपी छोड़नी है, तो मैं उनके साथ रहूंगा।
भाजपा मुख्यालय में सोमवार को बैठक
बीजेपी ने अपने सभी नेताओं को नितिन पटेल के विषय में कोई बयान देने से मना किया। बताया जा रहा है कि पटेल को मनाने के लिए सोमवार को बीजेपी मुख्यालय में एक बैठक होगी।
इसमें सीएम विजय रूपाणी, गुजरात बीजेपी अध्यक्ष जीतू वघानी और पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल मौजूद रहेंगी।
देखें वीडियो:-