अपर्णा यादव ने ट्वीट कर ट्रिपल तलाक बिल को बताया क़ाबिल-ए-तारीफ
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने ट्रिपल तलाक के बिल को केंद्र का बेहद सराहनीय कदम बताया है। दरअसल, लोकसभा में ट्रिपल तलाक बिल पास होने पर अपर्णा ने ट्वीट कर मोदी सरकार की तारीफ की है। अपर्णा ने कहा कि “यह एक स्वागत योग्य कदम है। इस कदम से खास तौर पर सामान्य और मुस्लिम महिलाओं को और मजबूती मिलेगी”।
BHU : आशुतोष सिंह की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे 13 छात्र निलंबित
लखनऊ की रहने वाली तीन तलाक पीड़ित हुमा कायनात ने कहा, “ हमारी तरह की महिलाएं जिन्हें तलाक दे दिया गया और वे जिन्हें तीन तलाक के नाम पर डराया जाता है इस बिल से लाभान्वित होंगी। घरेलू हिंसा कानून की तरह अगर तीन तलाक विरोधी कोई कानून बनता है तो हमें थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।”
सामाजिक कार्यकर्ता शबनम पांडेय ने कहा, ” इस मुद्दे पर बहस इस बात पर नहीं होनी चाहिए कि अन्य धर्मों में भी ऐसी कुरीतियां हैं। अगर अन्य धर्मों में भी कुरीतियां है तो यह बहाना नहीं बनना चाहिए कि कानून न बने। अगर कानून बनता है तो इसमें ऐतराज क्या है।”
मुंबई के पब में लगी भीषण आग से 15 की मौत, सीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश
जानकारी के लिए बात दें कि केंद्र सरकार ने गुरुवार को तलाक-ए-विद्दत यानी एक साथ तीन तलाक देने की प्रथा पर रोकथाम के लिए बिल लोकसभा में पेश किया था। इस बिल में एक साथ तीन तलाक देने पर तीन साल तक की सजा का प्रावधान है।
its a welcome step and it will empower the women in general and muslim women in particular.this will address the long pending grievance of the muslim women #TripleTalaqBill
— Aparna Bisht Yadav (@aparnabisht7) December 28, 2017