मुंबई के पब में लगी भीषण आग से 15 की मौत, सीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश
मुंबई। मुंबई के एक पब में बीती रात करीब 12 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि लोगों को भागने का भी मौक़ा नहीं मिल पाया और दम घुटने से 15 लोगों की मौत हो गई, वहीँ 20 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। फायर ब्रिगेड की दर्जन भर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। मरने वालों में 12 महिलाएं जबकि 3 पुरुष थे, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीँ शुरुआती जांच के दौरान पता चला है कि आग शॉर्ट शर्किट की वजह से लगी है। मामले में पुलिस ने रेस्तरां के खिलाफ गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 304) के तहत एफआईआर दर्ज की है।
अन्ना द्रमुक ने दिनाकरन के 44 समर्थकों को पार्टी से निकाला
मोजोस लॉउंज में बीती रात करीब साढ़े 12 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को भागने का भी मौका नहीं मिला। लोग अंदर फंसे हुए थे। इन्हें घटना के तुरंत बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्कयू कर केईएम अस्पताल ले गई, जिनमें 15 लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोगों का इलाज चल रहा है।
एक चश्मदीद ने बताया कि “आग लगने से पहले धमाका भी हुआ था, जिसके बाद चीख पुकार मच गई। धीरे-धीरे आग बाहर तक फैल गई और लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। इस इलाके में कई कॉरपोरेट के ऑफिस हैं, जो 24 घंटे खुले रहते हैं”।
चुनाव में हार की समीक्षा के लिए हिमाचल जाएंगे राहुल
हादसे के बाद देर रात बीएमसी कमिश्नर अजय मेहता भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायज़ा लिया। मीडिया के सवालों से वो बचते नज़र आये, क्योंकि बताया जा रहा है कि जिस पब में आग लगी वो अवैध तरीके से बनाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
फायर ब्रिगेड का कूलिंग और सर्च आपरेशन चलता रहा। पुलिस ने इस मामले में ADR के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है, हालांकि ये मामला किसके खिलाफ दर्ज हुआ है, पुलिस ने इसे जांच का विषय होने का कारण साफ नहीं किया है। बता दें कि 18 दिसंबर को भी मुम्बई के साकीनाका इलाके में भी आग से जलकर 12 लोगों की मौत हो गई थी।