
मुंबई। सलमान खान जब किसी के गॉडफादर बनते हैं तो उसके अच्छे दिन आ जाते हैं। इन दिनों मौनी रॉय के अच्छे दिन चल रहे हैं। अबतक सलमान कई लोगों की नैया पार लगा चुके हैं। अब मौनी पर सलमान की महरबानी बरस रही है।
मौनी का नाम जबसे सलमान की फेवरेट लिस्ट में जुड़ा है तबसे बाकी एक्ट्रेस का फेम खतरे में आ गया है। हाल ही में मौनी ने अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘गोल्ड’ की शूटिंग पूरी की है। गोल्ड की रैप-अप पार्टी की तस्वीरों में भी वही छाई हुई थीं।
‘गोल्ड’ से जुड़ने के बाद मौनी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। फिल्म का हिस्सा बनने के बाद भी खबरें आई थी कि इसमें उन्हें सलमान की सिफारिश पर लिया गया है। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने इस बात को नकारते हुए साफ किया था कि मौनी को टैलेंट के दम पर ये मौका मिला है।
यह भी पढ़ें : 31 को थलाइवा करेंगे सबसे बड़ी घोषणा, जाता हुआ साल करेगा सरप्राइज
अब मौनी से जुड़ी एक और खबर तूल पकड़ने लगी है। खबरों के मुताबिक, दबंग3 से सोनाक्षी सिन्हा का पत्ता साफ हो गया है। फिल्म में मौनी ने सोनाक्षी को रिप्लेस कर लिया है। हालांकि इस खबर की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन जिस तरह सलमान इन दिनों मौनी की तारीफों के पुल बांधते रहते हैं ऐसे में मौनी ‘दंबंग 3’ का हिस्सा बन जाएं तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
यह भी पढ़ें : तस्वीर शेयर कर इलियाना ने दिया झटका, कर ली शादी!
हाल ही में मौनी कलर्स के रियलिटी शो ‘बिग बॉस11’ के सेट पर बतौर गेस्ट पहुंची थीं। इसके अलावा बिग बॉस शुरू होने से पहले इसके थीम प्रोमो में भी मौनी नजर आ चुकी हैं।
वैसे तो मौनी कई टीवी शो का हिस्सा बन चुकी हैं। लेकिन कलर्स के शो ‘नागिन’ सीरीज से उन्हें बेहद फेम मिला है। नागिन के अबतक दो पार्ट आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि नागिन के तीसरे पार्ट में मौनी नहीं नजर आएंगी। इसके पीछे की वजह मौनी का बीजी शेड्यूल बताया गया था।