बेटिकट यात्रा करने वालों के उड़ेंगे होश, डिजिटल इंडिया का ‘असल फायदा’ उठाएगा रेलवे

डिजिटलनई दिल्ली। नोटबंदी के बाद थोड़ा ही सही पर डिजिटल का चलन बढ़ा है। इस पर कई रिपोर्ट भी आईं। लोग पैसे की जगह डेबिट-क्रेडिट कार्ड से भुगतान कर ही देते हैं।

भारत में डिजिटल इंडिया की शुरुआत बुरी नहीं हुई। लेकिन अब रेलवे इसका असल फायदा उठाने जा रहा है। रेलवे ने पकड़े जाने पर ऐसे लोगों से डिजिटली जुर्माना वसूलने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : चाकू की नोक पर कुत्ते का अपहरण, खोजने वाले को मिलेगा 50 हजार

रेलवे बोर्ड की हाल में हुई बैठक में इसपर चर्चा की गई और निर्णय लिया गया। रेलवे के इस कदम का उद्देश्य कैशलेश सिस्टम को बढ़ावा देना है। रेलवे ट्रेनों में ट्रैवलिंग टिकट एक्जामिनर (टीटीई) को स्वाइप मशीन देने की योजना बना रहा है।

इससे बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर यात्री टीटीई से चलती ट्रेन में जुर्माना या फिर टिकट खरीद सकेंगे। वो अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड स्वाइप कर पेमेंट कर सकेंगे। इससे यात्रियों को चालान की सही राशि की जानकारी भी मिलेगी। साथ ही पैसों के लेनदेन में गड़बड़ी की गुंजाइश भी कम हो जाएगी।

रेलवे को उम्‍मीद है कि इससे यात्रियों को कोई दिक्कत नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे अगले साल 15 जनवरी तक इस योजना को लागू कर सकती है।

LIVE TV