चाकू की नोक पर कुत्ते का अपहरण, खोजने वाले को मिलेगा 50 हजार
नई दिल्ली। आपने अब तक अपहरण के तमाम मामले सुने होंगे लेकिन आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भौचक्के रह जाएंगे। ये मामला दिल्ली से सटे नोएडा का है जहां चाकू की नोक पर एक कुत्ते को किडनैप किया गया है। इतना ही नहीं कुत्ते को सही सलामत वापस लाने पर 50 हजार के इनाम का ऐलान भी किया गया है।
आसाराम और पुत्री समेत 12 पर दुष्प्रचार के आरोप में मुकदमा
आपको बता दें कि बीते बुधवार शाम क़रीब 6.0 बजे नोएडा के सेक्टर 93 में रहने वाले उद्योगपति का नौकर कुत्ते को सड़क पर टहलाने ले गया था। इसी दौरान कुछ संदिग्ध बदमाश पास आकर कुत्ते के साथ खेलने लगे। नौकर ने कुत्ते को छोड़ने को कहा तो चाकू दिखाकर उन्होंने कुत्ते को किडनैप कर लिया।
नोएडा के सेक्टर 93 में ओमैक्स फॉरेस्ट स्पा सोसाइटी के डी-1402 में रहने वाले उद्योगपति का नाम चिंतन तिवारी है। कुत्ते के किडनैप होने के बाद इन्होने तुरंत FIR दर्ज कराई। साथ ही उन्होंने कुत्ते का पता बताने या लाने वाले को 50 हजार इनाम देने की घोषणा भी की। वह अपने कुत्ते को प्रॉमिस कहकर पुकारते थे।
मेजेंटा लाइन उद्घाटन में नहीं बुलाए गए केजरीवाल, बौखलाई ‘आप’ ने रखी अजब शर्त
हालांकि पुलिस अभी तक प्रॉमिस का पाता नहीं लगा सकी है। मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के मालिक चिंतन तिवारी ने बताया कि उन्होंने 3 साल से इस कुत्ते को पाल रखा था। जिसके खो जाने से वो काफी परेशान हैं।