छत्तीसगढ़ में होगा फाइबर नेटवर्क का विस्तार : सीएम रमन

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंहरायपुर। छत्तीसगढ़ में मोबाइल कनेक्टिविटी और इंटरनेट के सफल संचालन के लिए केंद्र सरकार ने 1 हजार 624 करोड़ रुपये दिए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा किए इस राशि से 8 हजार किलोमीटर फाइबर नेटवर्क का विस्तार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत नेट परियोजना के तहत राज्य के सुदूर दक्षिण में आदिवासी बहुल बीजापुर जिले से उत्तरी छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जिले बलरामपुरए रामानुजगंज तक और पूर्व में रायगढ़ जिले से पश्चिम में राजनांदगांव जिले तक संचार क्रांति का विस्तार होगा।

यह भी पढ़ें:- ‘मोदी’ ने कसा लालू पर तंज, बोले- बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई

उन्होंने कहा कि नक्सल हिंसा पीड़ित बस्तर संभाग के लिए पिछले राज्य सरकार की ओर से बस्तर नेट परियोजना पिछले साल शुरू की गई है। इसके अंतर्गत बस्तर अंचल में छत्तीसगढ़ सरकार खुद के बजट से 800 किलोमीटर ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क का विस्तार कर रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत अभियान के तहत राज्य सरकार छत्तीसगढ़ को डिजिटल युग में ले जाने की दिशा में गंभीरता से हर संभव प्रयास कर रही है।

यह भी पढ़ें:- तमिलनाडु पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ने किया मंदिर में दर्शन

उन्होंने कहा कि इसके लिए राज्य में संचार क्रांति योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत संपूर्ण छत्तीसगढ़ में 45 से 50 लाख लोगों को मुफ्त स्मार्ट मोबाइल फोन बांटने का लक्ष्य है। योजना के लिए प्रदेश भर में डेढ़ हजार मोबाइल टावर भी खड़े किए जाएंगे। डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आम जनता की सुविधा के लिए करना हमारा उद्देश्य है। अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार की भारत नेट परियोजनाएं राज्य सरकार की बस्तर नेट परियोजना और संचार क्रांति योजना को मिलाकर तीनों परियोजनाओं के जरिए छत्तीसगढ़ में इन्फॉर्मेशन सुपर हाइवे विकसित किया जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV