तमिलनाडु पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ने किया मंदिर में दर्शन
चेन्नई। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कार्यभार संभालने के बाद तमिलनाडु की पहली यात्रा पर शनिवार को मदुरै पहुंचे। राष्ट्रपति ने यहां से 600 किलोमीटर दूर स्थित रामेश्वरम में रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना की और पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के स्मारक जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके पूर्व, कोविंद विमान से नई दिल्ली से मदुरै पहुंचे, जहां तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने उनकी अगवानी की। कोविंद मदुरै से हेलीकॉप्टर से मंडपम गए और वहां से कार से रामेश्वरम पहुंचे।
यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी और सीएम योगी करेंगे नई मेट्रो लाइन का उद्धघाटन, केजरीवाल को निमंत्रण नहीं
इसके बाद वह इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (इंडिया) द्वारा आयोजित 32वें भारतीय इंजीनियरिंग कांग्रेस के निर्णायक समारोह में भाग लेने वाले हैं। वह यहां राजभवन में रात विश्राम करेंगे और रविवार सुबह हैदराबाद के लिए निकल जाएंगे।
देखें वीडियो:-