‘मोदी’ ने कसा लालू पर तंज, बोले- बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई

लालू प्रसादपटना। बिहार के चर्चित चारा घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत द्वारा शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद को दोषी करार दिए जाने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने लालू पर तंज कसते हुए कहा कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई।

अदालत द्वारा लालू को दोषी ठहराए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुशील मोदी ने ट्वीटर पर लिखा, “जो बोया वो पाया। बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होई। यह तो होना ही था।”

यह भी पढ़ें:- तमिलनाडु पहुंचे राष्ट्रपति कोविंद ने किया मंदिर में दर्शन

सुशील मोदी ने सिलसिलेवार एक के बाद एक ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री और उनके परिवार पर निशाना साधा। सुशील मोदी ने एक अन्य ट्वीट में खुद को इस मामले में एक याचिकाकर्ता बताते हुए लिखा, “मैं चारा घोटाले में पीआईएल दायर करने वाले याचिकाकर्ताओं में से था। जिसका परिणाम सीबीआई जांच और पटना उच्च न्यायालय की निगरानी में आया है।”

इसके बाद सुशील मोदी ने एक और ट्वीट में लालू व उनके परिवार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया, “जेल जाने की प्रक्रिया शुरू हुई। आज पिता, अब अगला कौन? लालू जानते हैं? उनका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त रहा। चाहे चारा घोटाला हो या फिर बेनामी संपत्ति। आज ‘चारा’ अगला ‘लारा’?”

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी और सीएम योगी करेंगे नई मेट्रो लाइन का उद्धघाटन, केजरीवाल को निमंत्रण नहीं

उल्लेखनीय है कि सुशील मोदी पिछले काफी दिनों से बेनामी संपत्ति को लेकर लालू प्रसाद के परिवार पर न केवल निशाना साध रहे हैं, बल्कि उन्होंने कई खुलासे भी किए हैं। इसी खुलासे के तहत लारा एलएलपी नामक कंपनी सामने आई है, जिसके निदेशक व शेयरधारक लालू के परिवार के सदस्य हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV