पाकिस्तान की वेबसाइट खुलते ही कोहराम, ऊंचे सुर में गूंजा वंदे मातरम

पाकिस्तान में खलबलीइस्लामाबाद| हैकर्स ने पाकिस्तान में खलबली मचाई है. हैकर्स ने शुक्रवार को कराची पुलिस की वेबसाइट हैक की है. पाकिस्तान के अखबारों में इस बात का खुलासा हुआ है. एक स्थानीय अखबार के मुताबिक कराची पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट को ‘मल्लु साइबर सोल्जर्स’ नाम के एक ग्रुप ने हैक किया है.

पाकिस्तान में खलबली

अखबार का ने दावा किया है कि ये काम भारतीय हैकर्स ने किया है. शुक्रवार को कराची पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट के खुलते ही एक मानव खोपड़ी के ऊपर ‘Hacked By D3VIL S3C’ लिखा हुआ दिखाई दिया. इतना ही नहीं इसके पीछे वंदे मातरम भी बज रहा था. काफी मशक्कत के बाद वेबसाइट को वापस रीस्टोर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : संयुक्त राष्ट्र ने कतरे उत्तर कोरिया के पर, तिल-तिल कर मरेगा तानाशाह

अखबार के मुताबिक़, रीस्टोर होने से पहले इस पर हैकर्स ने कैपिटल लेटर्स में ‘वी लव इंडिया’ लिखा था. वेबसाईट को जितनी बार खोलने की कोशिश की उतनी बार वंदे मातरम बजता रहा. ये कोई पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान की वेबसाइट को हैक किया गया है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली के ‘राम रहीम’ के आश्रम में रेड, निकाली गई लड़कियों ने बताया चौंकाने वाला सच

पाकिस्तान सरकार की मानें तो जून महीने में भी भारतीय हैकरों ने पीपीपी की आधिकारिक वेबसाइट को हैक किया था. वहीं पिछले साल लाहौर हाई कोर्ट की वेबसाइट को भी दो बार हैक किया जा चुका है.

 

LIVE TV