राजस्थान: बनास नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 25 की मौत
जयपुर| राजस्थान के सवाई माधोपुर में एक यात्री बस बनास नदी में गिर गई. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हुई है. हादसे में 24 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजस्थान में हादसा
यात्रियों से खचाखच भरी ये बस काफी तेज गति से जा रही थी. ये बस माधोपुर से लालसोट जा रही थी. ये हादसा शनिवार सुबह हुआ. हादसे के बाद पहले स्थानीय लोग फिर प्रशासन हरकत में आया और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया.
यह भी पढ़ें : लव जिहाद के बाद ‘लैंड जिहाद’, आशियाना बन गया आफत
इस हादसे में 25 लोग नहीं बचाए जा सके जबकि 24 अन्य का इलाज चल रहा है. अभी पिछले महीने ही बीकानेर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई थी जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. बीकानेर के जोधपुर हाइवे पर यात्रियों से भरी बस की टक्कर पिकअप से हो गई थी.