लव जिहाद के बाद ‘लैंड जिहाद’, आशियाना बन गया आफत

घरमेरठ: लव जिहाद के बाद एक नया शब्द आया है, ‘लैंड जिहाद’। इसका आरोप एक मुस्लिम परिवार पर लगा है। यह आरोप आरोप हिंदू बाहुल्य इलाके में एक घर खरीदने के बाद लगा है। हालांकि मामले में कोई प्रथामिकी दर्ज नहीं हुई है।

‘इंडियन एक्सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबकि, मेरठ में उस्मान अपने माता-पिता, चाचा और चार भाई-बहनों के साथ इस्माइल गर्ल्स नेशनल इंटर कॉलेज के परिसर में बने एक कमरे में पिछले 32 साल से रहता आ रहा था।

परिवार बड़ा होने के चलते उन्हें एक कमरे में रहने में दिक्कतें आ रही थीं, इसलिए उन्होंने सरकारी स्कूल में मिले कमरे से निकलकर घर बनवाने की सोची।

खबर के मुताबिक, परिवार ने मेरठ के मालीवाडा इलाके में टेलीकॉम कारोबारी संजय रस्तोगी से एक दो मंजिला घर खरीदा। उस्मान ने कहा कि, हम स्कूल के पास ही घर चाहते थे क्योंकि उसके पिता की ड्यूटी रात में लगती है।

रिपोर्ट के अनुसार उस्मान ने कहा, ‘इसलिए हमने घर खरीदा लेकिन कुछ लोगों ने इसे एक मुद्दा बना लिया। लोगों ने कहा कि हम लोग ‘लैंड जिहाद’ कर रहे हैं।’

घर खरीदे जाने के छह दिन बाद प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री उस्मान के बड़े भाई नौमान के नाम की गई। इसके बाद परिवार मालीवाडा स्थित अपने नए घर में रहने के लिए गया। परिवार के वहां पहुंचने पर इलाके के कुछ लोग आए और कहा कि यह संपत्ति नहीं बेची जा सकती क्योंकि रस्तोगी पर उन लोगों का कर्ज है।

लगाए गए नारे

उस्मान ने बताया कि, कुछ समय बाद वहां हिंदू समर्थक वहां पहुंचे और कहा कि यह घर एक मुस्लिम परिवार को नहीं दिया जा सकता। साथ ही हिंदू समर्थक नारे लगाए गए। एक घर का मसला धीरे-धीरे सांप्रदायिक रंग लेने लगा।

भाजपा की युवा इकाई बीजेवाईएम के महासचिव दीपक शर्मा सहित इलाके के कुछ युवा नेताओं ने दावा किया कि हिंदुओं द्वारा बेची जा रही संपत्तियों को मुस्लिम लगातार खरीद रहे हैं।

शर्मा के मुताबिक, उन्हें आशंका है कि इलाके में मुस्लिम जिस तेजी के साथ घर खरीद रहे हैं उससे यह पूरा इलाका ‘मुस्लिम प्रभुत्व’ वाला हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम इसकी इजाजत नहीं देंगे।’

पुलिस का कहना है कि, दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है इसलिए मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। उस्मान के परिवार को एक ‘समझौता पत्र’ सौंपा गया है। इसमें कहा गया है कि जिस रकम का उन्होंने भुगतान किया है उसे फरवरी 2018 तक लौटा दिया जाएगा।

LIVE TV