जब ठण्ड में कंपकपाने लगा एटीएम, उढ़ाया गया कंबल

बर्फ़बारीपहाड़ी इलाकों में भारी बर्फ़बारी होती है। यह बात सबको पता है। स्थानीय लोग इस गला देने वाली ठण्ड से बचने के लिए कई उपाय करते हैं। लेकिन अगर कहा जाये कि इस बार इंसानों के अलावा बर्फबारी से ATM को ठिठुरन होने लगी है, तो आपका क्या रिएक्शन होगा। किन्तु यह बात है।

दरअसल, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के चलते लेह-लद्दाख, कारगिल का पारा -16 डिग्री तक पहुंच गया है। इतनी सर्दी से जहां लोग परेशान हैं वहीं इस एटीएम को भी कंबल उढ़ा दिया गया है। ऐसा इसलिए किया गया है जिससे एटीएम को गर्माहट मिलती रहे और वो काम करता रहे।

यह भी पढ़ें:- शराब से लेकर सिगरेट तक सब छुड़ाएगा ‘ई-झोला’, जानिए कैसे

हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली, और उत्तराखंड के केदारनाथ में 2 फीट और बद्रीनाथ में 1 फीट से ज्यारदा बर्फबारी हुई है। इसके असर से मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। तापमान गिरने के साथ-साथ सड़कों पर पर बर्फ की मोटी परत जम गई है।

इतनी बर्फबारी की वजह से लोगों की दैनिक गतिविधियों पर भी असर पड़ा है। बता दें कि इन इलाकों में कई दिनों से बर्फबारी हो रही है।

यह भी पढ़ें:- कान खुदवाने से लेकर डांस तक खिला सकते हैं जेल की हवा, जानिए ऐसे ही 5 सख्त कानून

दैनिक गतिविधियों पर भले ही असर पड़ा हो लेकिन बर्फबारी की इन खबरों से पर्यटक काफी खुश हैं। उम्मीद ये भी की जा रही है कि इस साल यहां बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच सकते हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV