कैबिनेट मंत्री के बेटे की दबंगई, युवक को बंधक बनाकर पीटा

जयपुर। राजस्थान के अलवर में वसुंधरा सरकार में कैबिनेट मंत्री हेम सिंह भड़ाना के बेटे और उसके दोस्तों ने कथित रूप से एक शख्स की बुरी तरह पिटाई कर दी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मंत्री के बेटे और उसके दोस्तों ने युवक को बंधक बनाकर पीटा। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

वहीं पीड़ित के पिता ने इस बारे में कहा है कि कुछ लोग मंत्री के लिए अप्शब्द बोल रहे थे। उस समय मेरा बेटा भी वहीं खड़ा था। जो लोग अप्शब्द बोल रहे थे वो मौके पर से निकल गए। लेकिन मेरा बेटा वहीं खड़ा रहा। इसके बाद उसे बंधक बनाकर पीटा गया। हमें उसे छुड़ाने के लिए जाना पड़ा। हमें भी धमकी दी गई।

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। शिवाजी पार्क एसएचओ, विनोद सामरिया ने कहा है कि हम अभी कोई भी बयान देने की स्थिति में नहीं है। जैसे ही एफआईआर दर्ज होगी। हम कानून प्रक्रिया शुरू कर देंगे।

LIVE TV